बिलासपुर 15 मार्च 2021/जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 मार्च 2021 को शुक्रवार दोपहर समय 12 बजे पंचायत ट्रेनिंग सेंटर सरकण्डा बिलासपुर में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में सदस्य कोविड-19 के गाईड लाईन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगें।
बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी एवं समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था की जानकारी एवं समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी में होने वाली संक्रामक बिमारी एवं कोविड-19 से बचने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग, वन विकास निगम, सामाजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की विकासखण्ड एवं जिलेवार जानकारी एवं समीक्षा, जिला महिला बाल विकास अंतर्गत संचालित योजनाएं विकासखण्ड स्तर पर जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति एवं समीक्षा, खनिज विभाग के द्वारा जिले में दिए गए लीज की जानकारी क्या प्राकृतिक संपदा (पहाड़ी) भी लीज पर दिए गए है ? खनिज भण्डारण के कितने लायसेन्स स्वीकृत हैं ? जिले में सी.एस.आर.मद से क्या कार्य हुए हैं ? एवं कोयला, आयरन, गिट्टी, डोलोमाईट के कितने खदान संचालित हंै, इसकी समीक्षा की जायेगी। जिले में अपूर्ण प्रारंभ प्रगतिरत् भवनों की जानकारी एवं समीक्षा, उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा, जल संसाधन विभाग अंतर्गत कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, जिला पंचायत स्थायी समिति के सचिव के द्वारा निर्धारित अवधि में बैठक का आयोजन नहीं किया जाता, साथ ही बैठक में स्वयं उपस्थित नहीं रहते है एवं बैठक का अवहेलना करते हैं इस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु चर्चा, 15वें वित के कार्य योजना के लिए विषयों के निर्धारण के संबंध में चर्चा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी।