रायपुर। प्रदेश में रविवार को विभिन्न जिलों से 475 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 129 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4 हजार 6 है। वहीं कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 9 हजार 433 है। रविवार को कोविड से 1 और को-मॉबिडिटी के साथ (कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीडि़त) 3, इस प्रकार 4 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मिले 475 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 135, राजनांदगांव से 11, बालोद से 5, बेमेतरा से 3, कबीरधाम से 3, रायपुर से 133, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 8, महासमुन्द से 4, गरियाबंद से 0, बिलासपुर से 69, रायगढ़ से 7, कोरबा से 13, जांजगीर-चांपा से 5, मुंगेली से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 0, सरगुजा से 17, कोरिया से 8, सूरजपुर से 20, बलरामपुर से 3, जशपुर से 13, बस्तर से 8, कोण्डागांव से 0, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 0, कांकेर से 3, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 1 और अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल हैं।
घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत-रविवार को एक साथ 69 मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी परेशान होने लगा। सीएमएचओ डॉ.प्रमोद महाजन का कहना है कि कोरोना केे केस बढ़ने लगे हैं घबराने की नहींं, सतर्क रहने की जरूरत है। घर से बाहर निकलने सेेे पहले मास्क जरूर पहने। भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। कोरोना के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। आपकी सुरक्षा दूसरों को भी सुरक्षित रखेगी। सीएमएचओ नेे कहा-हमारे पास व्यवस्था पूरी है इसलिए घबराएंं नहीं बस नियमोंं का पालन करें ताकि हम सब कोरोना से सुरक्षित रहें।
बिलासपुर के इन इलाकों में मिले मरीज-गणेश नगर, वसंत विहार, विनोबा नगर, राजेंद्र नगर, सरकंडा, तोरवा, मंगला, अभिषेक विहार फेस टू, खमतराई, हेमू नगर, गोपाल नगर, कश्यप कॉलोनी, सिरगिट्टी, देेेेेवरीखुर्द, कोटा, जूना बिलासपुर, गुरुनानक चौक, तालापारा, जोरापारा, मौपका, आरके नगर, साईं बाबा हॉस्पिटल, उसलापुर, धौराभाठाा, पुलिस लाइन, रेलवे कॉलोनी, ओमकार होम राजकिशोर नगर, भगत भवन मंगला, दयालबंद नारियल कोठी, रॉयल टाउन मौपका, पूूड़ रतनपुर, शिवम हाइट्स, विद्यानगर, रामा वेली, अग्रसेन चौक और इमामबाड़ा बोहरा मस्जिद से मिलेेे हैं।