Home Uncategorized चैतमा परिक्षेत्र में वन तस्करों के हौसले बुलंद..! राहा के रास्ते 6...

चैतमा परिक्षेत्र में वन तस्करों के हौसले बुलंद..! राहा के रास्ते 6 नग बड़े- बड़े साल सिलपट लादकर गंतव्य की ओर ले जाते पिकअप वाहन पकड़ाया

0

कोरबा/पाली:- चैतमा वनपरिक्षेत्र में इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले काफी बुलंद है जो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए हरे- भरे जंगल के उजाड़ कार्य मे संलिप्त रहते हुए बड़े- बड़े इमारती लकड़ियों को काटकर तस्करी के माध्यम से अन्यंत्र खपाने में लगे हुए है।बीते दिनों चारपहिया वाहन के माध्यम से इमारती लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया जहां बेखौफ तस्करों द्वारा जंगल से बड़े- बड़े साल के पेड़ों को बेदर्दी से काट और सिलपट बनाकर लंबे- चौड़े एवं भारी- भरकम 6 नग इमारती लकड़ी को पिकअप वाहन क्रमांक- CG 12 AQ 6177 में लादकर राहा- सपलवा के रास्ते अपने गंतव्य की ओर खपाने ले जा रहे थे कि इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर उक्त पिकअप को वन कर्मचारियों ने पकड़ा और चैतमा वन कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा करा दिया गया।जानकारों के द्वारा इस संबंध पर बताया जा रहा है कि बीते दो सप्ताह पूर्व साल सिलपट से लदे पिकअप वाहन को पकड़ा गया था जिस मामले में अभी तक कोई कागजी कार्यवाही नही की गई है और सेटिंग के तहत मामला सुलझाए जाने की मंशा को लेकर कार्य किया जा रहा है।अब असलियत क्या है इसे तो केवल सम्बंधित अधिकारी ही बता पाएंगे जिसकी जानकारी चाहने पाली एसडीओ यदुनाथ डड़सेना से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनसे संपर्क नही हो पाने के कारण कार्यवाही को लेकर वास्तविकता का पता नही चल पाया।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक 6 नग साल सिलपट से लदा जब्त वाहन चैतमा वन कार्यालय परिसर में ही खड़ा है।उक्त वाहन स्वामी कौन है तथा किसके कहने पर लकड़ी तस्करी का काम किया जा रहा था एवं यह क्रम कितने दिनों से जारी था…?वन अधिनियम की कार्यवाही में यह भी जांच का विषय है।