Home Uncategorized रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने माता पिता की स्मृति में लगवाया वाटर कूलर,...

रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने माता पिता की स्मृति में लगवाया वाटर कूलर, समाजसेवा के लिए जीवन समर्पित–बी सी गोलदार

0

बिलासपुर:- बिलासपुर बेंगाली एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बीसी गोलदार ने अपने निवास पर अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में वाटर कूलर आरो युक्त स्थापित किया।


कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रमोद महाजन, बेंगाली एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष मानवेंद्र चटर्जी, अमित चक्रवर्ती,लेखक गोपाल मुखर्जी, पूर्व प्रिंसिपल नमिता घोष, स्टेट बैंक के पूर्व अधिकारी मिहिर नाग,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से जोया गांगुली, श्री गोयल सर परिहार सर, आरएन चटर्जी,पल्लव धर, ए के गांगुली,प्रसनजीत दत्ता, एन के कश्यप सहित समाज के प्रमुख लोग इस अवसर पर उपस्थित थे ।
बीसी गोलदार ने अपनी सहधर्मिणी अनिता गोलदार के साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए मानव सेवा के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हुए जो प्याऊ खुलवाया उपस्थित सभी लोगों ने उनके कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की पहले भी बीसी गोलदार ने समाज सेवा के लिए काफी कार्य किया है ।रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने माता पिता की स्मृति में लगवाया वाटर कूलर 0 समाजसेवा के लिए जीवन समर्पित–बी सी गोलदार बिलासपुर/ बिलासपुर बेंगाली एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बीसी गोलदार ने अपने निवास पर अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में वाटर कूलर आरो युक्त स्थापित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रमोद महाजन, बेंगाली एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष मानवेंद्र चटर्जी, अमित चक्रवर्ती,लेखक गोपाल मुखर्जी, पूर्व प्रिंसिपल नमिता घोष, स्टेट बैंक के पूर्व अधिकारी मिहिर नाग,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से जोया गांगुली, श्री गोयल सर परिहार सर, आरएन चटर्जी,पल्लव धर, ए के गांगुली,प्रसनजीत दत्ता, एन के कश्यप सहित समाज के प्रमुख लोग इस अवसर पर उपस्थित थे । बीसी गोलदार ने अपनी सहधर्मिणी अनिता गोलदार के साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए मानव सेवा के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हुए जो प्याऊ खुलवाया उपस्थित सभी लोगों ने उनके कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की पहले भी बीसी गोलदार ने समाज सेवा के लिए काफी कार्य किया है ।