समग्र ब्राह्मण परिषद् रायगढ़ ज़िला इकाई के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन सुमंगल बेला में चंद्र पैराडाइज़, चंद्रनगर स्थित चंद्र मौलीश्वर महादेव मंदिर में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् एवँ नगर युवापरिषद् रायगढ़ के तत्वावधान में देवाधिदेव महादेव जी का रूद्राभिषेक करने व पूजन -अर्चन के साथ ही भजन -कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
महाशिवरात्रि अर्थात् भगवान शिव जी व आदिशक्ति माँ भवानी के महाविवाह की रात्रि ।
भूतेश्वर नाथ, औघढ़दानी शंभू जी एवँ माता पार्वतीजी के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को आदिकाल से लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं । ऐसी मान्यता है कि, इस दिन भगवान शिव जी का जलाभिषेक, व दुग्धाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है । और माता भवानी और शंकर जी की कृपा से जीवन सुखमय होता है ।
इस पुनीत अवसर पर समग्र ब्राह्मण परिषद् रायगढ़ की मातृशक्ति व नगर युवापरिषद् के सदस्यों द्वारा दो स्थानों पर विधि- विधान से आदिदेव महादेव जी की पूर्ण श्रद्धा एवँ भक्ति के साथ पूजन -अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया । साथ ही चंद्र मौलीश्वर महादेव मंदिर में भजन -कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया ।
समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की ज़िला संयोजिका एवँ शहर परिषद् अध्यक्ष के द्वारा निज निवास में महाशिवरात्रि का पूजन आयोजित कर भगवान शंकर जी का जलाभिषेक, पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया ।
माता भवानी और देवों के देव महादेव के प्रणय -विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि के इस पूजन कार्यक्रम में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की ज़िला संयोजिका श्रीमती शोभा शर्मा, ज़िला सचिवव श्रीमती रागी त्रिपाठी, ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा, ज़िला संगठन विस्तार सचिव श्रीमती अंतिमा उपाध्याय व नगर युवापरिषद् अध्यक्ष कुमारी प्रियंका अग्निहोत्री सहित संगठन की कई मातृशक्ति सदस्या भी उपस्थित रहीं ।
इस सराहनीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रदेश पदाधिकारी सुश्री भाग्यश्री शर्मा ने रायगढ़ ज़िला इकाई की सभी मातृशक्ति सदस्यों को विशेष रूप से अपनी अशेष शुभकामनाएँ प्रेषित की ।