Home Uncategorized वंशवाद जातिवाद और संप्रदायवाद को नकार कर नरेंद्र मोदी को फिर से...

वंशवाद जातिवाद और संप्रदायवाद को नकार कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दें – रघुवर दास

0

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है। उन्होंने झारखंड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव का स्वागत किया है। चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि झारखण्ड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। आइए वंशवाद जातिवाद और संप्रदायवाद को नकार कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दें। फिर से मोदी सरकार चुनें। जो आपके स्वाभिमान की रक्षा करे। सम्मान बढ़ाए और देश को विकास के पथ पर आगे लेकर जाए। गौरतलब है कि झारखंड में भाजपा की सरकार है।