Home देश नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की पूरी सम्भावनाये ,प्रसिद्ध ज्योतिषी ने की...

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की पूरी सम्भावनाये ,प्रसिद्ध ज्योतिषी ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी

0

लखनऊ – लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। इस बार चुनाव 7 चरण में होगा और इसका नतीजा 23 मई को आ जायेगा। नरेंद्र मोदी के इस बार भी प्रधानमंत्री बनने की पूरी-पूरी सम्भावनाएं हैं बता दें की ज्योतिषियों अनुसार मोदी की जीत इस बार भी लोकसभा चुनावो में होने वाली हैं। यहां के सनातन ज्ञानपीठ के ज्योतिष विद्या प्राध्यापक पंडित योगेश मिश्रा का कहना है कि 17 सितंबर 1950 को पैदा हुए नरेंद्र मोदी चंद्रमा की महादशा से गुजर रहे हैं। अंतर्दशा केतु की है। कड़े मुकाबले में वह अच्छी जीत हासिल करेंगे। 17 से मार्च 19 तक चन्द्रमा की महादशा में बुध की अन्तर्दशा अच्छी होने के कारण मोदी की किस्मत पर चार चाँद लगे रहेंगे। मायावती अखिलेश यादव और राहुल गांधी के सितारों की गणना करते हुए उन्होंने बताया कि इस सियासी हस्तियों के पुरजोर प्रयास के बाद भी महागठबंधन 230.240 सीटों तक सिमट जाएगा जबकि भाजपा का गठबंधन 300 का आंकड़ा पार कर जाएगा। पंडित मिश्रा ने बताया कि हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली प्रियंका गांधी जो शुक्र में शनि की अंर्तदशा से गुजर रही हैं इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी और भविष्य में डूबती हुई कांग्रेस की नाव को सहारा देने वाली एक स्टार नेता साबित होंगी। मोदी के नेतृत्व में भाजपा मध्यप्रदेश राजस्थान हरियाणा यूपीए उड़ीसा और कर्नाटक और बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करेगी। कुंडली अनुसार तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की तो पूरी सम्भावनाये हैं लेकिन विपक्षी राजनैतिक पार्टिया गठबधन से मोदी सरकार को गिराने की कोशिश में लगी हुयी हैं।