Home Uncategorized बौद्ध- भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो. नीरजा गुप्ता का सत्कार::●...

बौद्ध- भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो. नीरजा गुप्ता का सत्कार::● संघर्ष के समय ही शक्ति की पहचान होती है – प्रो. नीरजा गुप्ता

0


वर्धा, 3 मार्च 2021: बौद्ध- भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय सांची की नवनियुक्त कुलपति प्रो. नीरजा अरुण गुप्ता ने कहा कि संघर्ष के समय ही शक्ति की पहचान होती है. प्रो. गुप्ता का महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल की ओर से शाॅल, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर वह संबोधित कर रही थीं.


बुधवार को विश्वविद्यालय के गालिब सभागार में कुलपति प्रो. शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित उनके सत्कार समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. योगेन्द्र शर्मा’ अरुण’ और विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल मंचासीन थे. प्रो. गुप्ता विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की सदस्य भी हैं.उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ 12 वर्षों से भी अधिक समय से जुड़ी हूँ. यहाँ का सत्कार मेरे लिए स्नेह का सत्कार है. इसके लिए मैं अनुगृहीत हूँ.


इस अवसर पर प्रो. योगेन्द्र शर्मा ‘अरुण’ ने प्रो. गुप्ता को कुलपति के रूप में नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ‘छू लिया तुमने मुझे मैं हो गया चंदन सरीखा’ कविता प्रस्तुत की. कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने प्रो. गुप्ता के प्रबंधकीय कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रो. गुप्ता ने अंग्रेजी का भारतीयकरण करने का महत्वपूर्ण काम किया है. उनके समर्पण और निष्ठा का कोई सानी नहीं है.


कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल और प्रो. चंद्रकांत रागीट ने प्रो. गुप्ता और प्रो. शर्मा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. स्त्री अध्ययन विभाग की प्रभारी डाॅ. सुप्रिया पाठक ने भी प्रो. गुप्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रो. प्रियंका मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद कुलसचिव कादर नवाज़ ख़ान ने ज्ञापित किया. प्रारंभ में डॉ. जगदीश नारायण तिवारी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया.