Home Uncategorized असम में BJP और सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर बनी...

असम में BJP और सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा

0

असम में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है। हालांकि अभी तक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा नहीं की है। कल देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक में भाजपा और सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई।

सूत्रों के अनुसार भाजपा 92, असम गण परिषद 26 और यूपीपी के खाते में आठ सीटें गई हैं। सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। आज दिल्ली में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए गए हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को इस सिलसिले में एक अहम बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, भाजपा नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे।

बैठक के बाद सरमा ने ट्वीट कर बताया कि आज शाम असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा, बोडो क्षेत्रीय परिषद के प्रमोद बोरो सहित वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह और नड्डा से नयी दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने कहा गठबंधन के तौर-तरीकों पर काम जारी है और इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी। हालांकि आज इसकी घोषणा नहीं की जा सकी।

असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है। नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे।

इस बार असम में भाजपा को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है। वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी।