Home Uncategorized विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार जोगी कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं...

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार जोगी कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं की एक साथ कांग्रेस में वापसी हुई

0

बिलासपुर: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार जोगी कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं की एक साथ कांग्रेस में वापसी हुई। मरवाही के लोहारी में हुई सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन्हें कांग्रेस प्रवेश कराया। सभी पांच नेताओं ने जोगी कांग्रेस से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मरवाही के कोटमी में ये लोग कांग्रेस से गए थे और मरवाही में ही ये लौटकर आ गए। सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। इन नेताओं के कांग्रेस में आने की चर्चा कुछ दिनों से सरगर्म थी। इधर, कांग्रेस में भी इसका विरोध भी उभर आया है। वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को दोबारा लाने से वे सहमत नहीं हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,संतोष कौशिक, चंद्रभान बारमते, बृजेश साहू, पवन साहू और चैतराम साहू को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।