Home विदेश अफगानिस्तान में दो आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया

अफगानिस्तान में दो आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया

0

काबुल। अफगानिस्तान में दो आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है। नानगरहर की एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में आतंकियों ने कम से कम 16 लोगों की हत्या कर दी। इसके अलावा कम से कम 9 अन्य लोग घायल हुए भी हैं। यह जानकारी प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता खोग्यानी ने दी। बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने अपने विस्फोटकों में धमाका कर दिया। दो अन्य सुरक्षा बलों के साथ हुए संघर्ष में मारे गए हैं। मामले में अधिक जानकारी अभी नहीं मिली है।