Home Uncategorized इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं बप्पी दा।

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं बप्पी दा।

0

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। बप्पी दा बप्पी दा अपने दूसरे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वो रैपर स्नूप डॉग और गायक एकॉन साथ काम कर रहे हैं। म्यूजिक के अलावा बप्पी दा एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में सोनी टीवी के शो श्लेडीज स्पेशलश् में उन्हें कैमियो करते देखा गया था।