Home Uncategorized अब इस फिल्म में संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी के गाने को आधिकारिक...

अब इस फिल्म में संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी के गाने को आधिकारिक तौर पर लिया जाएगा।

0

बॉलीवुड डेस्क संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी डांसिंग नंबर बनाने के लिए मशहूर हैं। साल 2017 में हॉलीवुड फिल्म गार्जियन आफ द गैलेक्सी वॉल्यूम-2 के हिंदी संस्करण के प्रमोशनल क्लिप में भी बप्पी दा का हिट सॉन्ग झूम-झूम-झूम बाबा सुनाई दिया था। माना जा रहा है कि अब इस फिल्म में उनके गाने को आधिकारिक तौर पर लिया जाएगा। हॉलीवुड फिल्म गार्जियन आफ द गैलेक्सी वॉल्यूम-2 में 1984 में आई फिल्म कसम पैदा करने वाले की का गाना झूम-झूम-झूम बाबा को लिया जा सकता है। फिल्म का प्रमोशनल क्लिप साल 2017 में आया था जिसे देख कर हॉलीवुड स्टार क्रिस पैट ने भी तारीफ की थी।
इस बारे में बप्पी दा ने आईएएनएस को बताया मार्वल सेटूडियोज की आने फिल्म को लेकर उनकी बातचीत चल रही है। उन्होंने मेरे गाने को प्रमोशनल क्लिप में लिया था, क्योंकि उन्हें ये पसंद आया था। संभव है कि उनकी अगली फिल्म में मेरा गाना शामिल किया जाएगा। फिलहाल मार्वल एसोसिएशन के साथ कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं हुआ है।