Home Uncategorized सिंग रियलिटी शो” नच बलिए 9″ मेकर्स ने शो के जजेस को...

सिंग रियलिटी शो” नच बलिए 9″ मेकर्स ने शो के जजेस को फाइनल कर लिया ।

0

टीवी डेस्क: डांसिंग रियलिटी शो नच बलिए 9 काफी वक्त से सुर्खियों में है। कंटेस्टेंट लिस्ट से लेकर शो के जजेस तक को पॉजिटिव अटेंशन मिल रहा है। अब सुनने में आया है कि मेकर्स ने शो के जजेस को फाइनल कर लिया है। इसके लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत थे। हालांकि, कपल इसके लिए श्योर नहीं था। लेकिन लंबे विचार-विमर्श के बाद दोनों ने शो को जज करने के लिए सहमति दे दी है। दोनों ने अब तक शो साइन नहीं किया है। क्रिएटिव टीम जल्द ही दोनों से मिलकर शो का फॉर्मेट और प्रोडक्शन वर्क के बारे में डिस्कस करेगी।