Home Uncategorized वडोदरा में प्रतापनगर और विश्वामित्र रेलवे रूट पर चार दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र...

वडोदरा में प्रतापनगर और विश्वामित्र रेलवे रूट पर चार दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग।

0

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए रविवार को ट्रेन के एक कोच को आग में लगाई गई। ऐसा 2002 के गोधरा कांड का दृश्य फिल्माने के लिए किया गया। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सेट पर आग के हवाले की गई बोगी मॉक ड्रिल के लिए रिजर्व रखी गई थी। मोदी गोधराकांड के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वडोदरा रेलवे डिवीजन के प्रवक्ता खेमराज मीणा के मुताबिक, हमने इसके लिए निमार्ताओं से शुल्क लिया है। उन्हें प्रतापनगर और विश्वामित्र रूट पर ब्रॉड गेज नैरो गेज पर शूटिंग के लिए चार दिन की इजाजत दी गई थी। सोमवार को शूटिंग का आखिरी दिन था। निर्मातओं से कहा है कि शूटिंग के बाद बोगी उसी हालत में लौटाई जाए, जैसी दी जा रही है।
फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में शुरू हुई, दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी पर बन रही बॉलीवुड मूवी के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया,कच्छ भुज अहमदाबाद में शूटिंग कम्पलीट होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक की शूटिंग उत्तराखंड में शुरू हो गई है। फिल्म में लीड रोल विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह कर रहे हैं। गोधरा कांड के बाद भड़के थे दंगे रू गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात के कई शहरों में दंगे भड़क गए। अल्पसंख्यक समुदाय के 1000 से ज्यादा लोग दंगों में मारे गए थे।