Home Uncategorized मेरी जिंदगी में कोई है -कंगना

मेरी जिंदगी में कोई है -कंगना

0

बॉलीवुड: कंगना रनोट ऐसी अभिनेत्री हैं जो अकेले ही पूरे बॉलीवुड से भिड़ने की हिम्मत रखती हैं। चाहे मसला देश का हो या फिल्मों का वो किसी भी मुद्दे पर फिल्मी सितारों की क्लास लगाने में हिचकिचाती नहीं है। फिलहाल कंगना अपने करियर में बिजी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जिंदगी में किसी खास शख्स ने दस्तक दी है। इस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिलहाल आपकी जिंदगी में कोई है तो वो कहती है मेरी जिंदगी में कोई है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे उसके साथ घंटो बात करने या उसके साथ लगातार कॉफी या डिनर डेट पर जाने की जरूरत है। मैं जिंदगी के जिस पड़ाव पर हूं, वहां मुझे एक अच्छा पार्टनर चाहिए जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।