Home Uncategorized कॉमेडियन और होस्ट ट्रेवर नोह भारत-पाकिस्तान के हालात पर जोक बनाना महंगा...

कॉमेडियन और होस्ट ट्रेवर नोह भारत-पाकिस्तान के हालात पर जोक बनाना महंगा पड़ गया।

0

बॉलीवुड: कॉमेडियन और होस्ट ट्रेवर नोह भारत-पाकिस्तान के हालात पर जोक बनाना महंगा पड़ गया। कमेंट के बाद उन्हें बेहद बुरी प्रतिक्रियाओं से दो-चार होना पड़ा। ट्रेवर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। बाद में अपने जोक का मतलब समझाते हुए अपना बचाव भी किया।
स्वरा ने लगाई थी लताड़ ट्रेवर के इस कमेंट के बाद स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर मैसेज लिखते हुए लताड़ लगाई थी। स्वरा ने लिखा था, युद्ध कोई मजाक या मनोरंजन की बात नहीं है। भारत-पाक को लेकर आपका नजरिया स्टीरियोटाइप है।