Home Uncategorized कंगना के लिए सपोर्टिव सैफीना।

कंगना के लिए सपोर्टिव सैफीना।

0

बॉलीवुड डेस्क: ऐसा लग रहा है कि कंगना रनोट और करीना के बीच दोस्ती बढ़ रही है। दोनों एक दूसरे की तारीफ कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने कंगना की खासी तारीफ की थी। अब कंगना ने इस प्यार और सपोर्ट के लिए करीना को धन्यवाद दिया है। सूत्र बताते हैं कि कंगना,करीना जैसी अभिनेत्री से इतनी तारीफ प्राप्त करके बेहद खुश हैं।
:कंगना के लिए सपोर्टिव सैफीना।
कंगना से नजदीकी से जुड़े लोगों के अनुसार वह सैफ अली खान और करीना की काफी रिस्पेक्ट करती है। दूसरे तरफ वे दोनों भी कंगना के लिए पहले से ही बेहद सपोर्टिव रहे हैं।
:कंगना के बारे में क्या कहा था करीना ने।
कंगना की बायोपिक का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। कंगना ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें मैं एडमायर करती हैं। उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। वह एक शानदार कलाकार और एक बुद्धिमान महिला हैं।