Home Uncategorized उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने शो में अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा...

उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने शो में अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया।

0

उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों टीवी शो डायन में नजर आ रही हैं। टीना ने शो में अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीना ने मोहित पर इंटीमेट सीन के दौरान उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया था। टीना को इस घटना के बाद सेट पर रोते हुए देखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार मोहित को इस बात के लिए वॉर्निंग भी दी गई थीए लेकिन वे नहीं माने।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार ना सिर्फ टीना, बल्कि शो की टीम का भी कहना है कि इंटीमेट सीन के दौरान मोहित का व्यवहार असहज करने वाला था।
प्रोडक्शन से की शिकायत
पिंकविला के इंटरव्यू में टीना ने रिपोर्ट्स को कन्फर्म करते हुए कहाए श्जब हम एक टीवी शो की शूटिंग करते हैंए तो वहां कई सारी परेशानियां आती हैए कुछ बड़ीए कुछ छोटीए तो कुछ बेहद बुरीण्ण्ण् मैंने अपनी परेशानियों के बारे में प्रोडक्शन टीम से बात की हैए और वे काफी सपोर्टिव है। मैं इतने सालों बाद बालाजी के साथ काम करके बहुत खुश हूं। और अब यह मुद्दा सुलझाने का काम उन्हीं पर छोड़ती हूं।
टीना ने सीधे-सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से साफ समझ आता है कि उन्हें सेट पर समस्याओं का सामना करना पड़ा है।