Home Uncategorized उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को मनेगा।

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को मनेगा।

0

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को मनेगा। यहां 44 घंटे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे। श्रद्धालु इस दौरान दर्शन कर सकेंगे। सामान्य श्रद्धालुओं को डेढ़ किमी लंबे बेरिकेड्स से होकर एक घंटे में महाकाल के दर्शन होंगे। सामान्य दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग और रविशंकर नगर से होकर बेगमबाग के पीछे रुद्रसागर किनारे पहुंचना होगा, जहां से कतार शुरू होगी। मंदिर प्रबंध समिति ने 250 रु. की रसीद से सशुल्क दर्शन सुविधा की भी व्यवस्था की है। दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश सुबह 6 बजे से होगा। यह कतार माधव सेवा न्यास के रुद्रसागर किनारे वाले पार्किंग के पास से शुरू होगी। इसके काउंटर विक्रम टीला व महाराजवाड़ा के पास भी रहेंगे। लगातार 44 घंटे खुले रहेेंगे पट सोमवार 2:30 से 4:30 बजे भस्मआरती, सुबह 7:30 बजे, दद्योदक आरती 10:30 बजे ,भोग आरती दोपहर 12 बजे। तहसील की ओर से अभिषेक पूजन.आरतीए शाम 4 बजे होल्कर अभिषेक पूजन 5:30 बजे सांध्य आरती रात 8 बजे कोटेश्वर महादेव पूजन रात 11 बजे से महाशिवरात्रि महापूजा। महाशिवरात्रि पर 44 घंटे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे । सामान्य श्रद्धालुओं को डेढ़ किमी लंबे बेरिकेड्स से होकर एक घंटे में महाकाल के दर्शन होंगे।