Home Uncategorized 10 साल के इंतजार के बाद आखिरकार अरबिंदो हॉस्पिटल के समीप भंवरासला...

10 साल के इंतजार के बाद आखिरकार अरबिंदो हॉस्पिटल के समीप भंवरासला से सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया गया।

0

इंदौर: 10 साल के इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार से सांवेर के लिए सिटी बस सेवा शुरू हो गई। सांवेर विधायक स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस सेवा से उन लोगों को काफी फायदा जो रोजाना इंदौर से सांवेर और सांवेर से इंदौर अप-डाउन करते हैं। इंदौर से रोजाना सांवेर तक 4 बसों का संचालन किया जाएगा। दोनों ओर से सुबह 7 बजे पहली बस रवाना होगी, जबकि आखिरी बस शाम 5 बजे चलेगी। बस का किराया 40 रुपए तय किया गया है। सुबह करीब 10 बजे अरबिंदो हॉस्पिटल के समीप भंवरासला में समारोह के साथ सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिलावट ने कहा कि सांवेर और उससे जुड़े 80 से ज्यादा गांवों के लोगों को इंदौर आने.जाने में खासी परेशानी होती थी। मैंने इस मामले में निगम से चर्चा कर तत्काल बस सेवा शुरू करने को कहा था। महापौर ने इस पर सहमति दी। अब क्षेत्र के लोगों को खासकर महिलाओं को इसका खासा फायदा मिलेगा। सिलावट खुद भी भंवरासला से सिटी बस में बैठकर सांवेर के लिए रवाना हुए। महापौर ने अपने संदेश में कहा, हमारी कोशिश है कि इंदौर से जुड़े हर गांव में सिटी बस सेवा पहुंचे,ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।