Home Uncategorized अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म बदला के लिए रैप सॉन्ग गाया।

अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म बदला के लिए रैप सॉन्ग गाया।

0

रणवीर सिंह के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म बदला के लिए रैप सॉन्ग औकात गाया है। ये रैप सॉन्ग गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को क्लिंटन सेरेजो ने कंपोज किया है। रिलिक्स सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं। ये रैप सॉन्ग समाज के गुस्से को दशार्ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग ने जब इस गाने के बोल सुने तो वो इससे काफी प्रभावित हुए और खुद गाने का फैसला किया। सुजॉय घोष की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। अमिताभ के अलावा इसमें तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में है। तापसी ने अमिताभ के इस रैप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। अमिताभ ने बदला में गाया है एक और गानारू फिल्म बदला में अमिताभ का रैप काफी जोश से भरा हुआ है। इस फिल्म में अमिताभ का एक और गाना है।