Home व्यापार 10 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी

10 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी

0

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत नजर नहीं आ रही है। पिछले कुछ दिनों से इनमें जारी बढ़ोतरी शनिवार को भी कायम रही। हालांकि, इस बीच बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन इसके बाद फिर यह बढ़ने लगे हैं।शनिवार को देश में जहां पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल 15 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 72 रुपए लीटर के करीब पहुंच गई हैं।शनिवार को दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में आज पेट्रोल 71.94 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 67.27 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 77.57 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 70.47 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.71 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 71.09 रुपए लीटर मिल रहा है।कोलकाता में पेट्रोल 74.03 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.06 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें कि 10 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।