Home Uncategorized भाबीजी घर पर हैं टीवी शो की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर...

भाबीजी घर पर हैं टीवी शो की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर लगी आग

0

टीवी डेस्क। भाबीजी घर पर हैं टीवी शो की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के मुंबई स्थित घर में गुरुवार को आग लग गई। इस आग को बुझाने के दौरान सौम्या के हाथ में थोड़ी चोट आई है लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और सभी परिवारजन सुरक्षित हैं। सौम्या ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। सौम्या ने लिखा- मेरे घर में आग लग गई थी जिससे मैंने तीन सबक सीखे हैं। पहला- कभी भी मच्छर मारने का लिक्विड अपनी बेड के पास लगाकर न सोएं और अगर वह खत्म हो गया है तो स्विच आॅफ कर दें। दूसरा- लाइट के प्लग में लूज कनेक्शन न रखें और तीसरा- आग बुझाने के इंतजाम घर पर जरूर रखें और उन्हें चलाना भी सीखें।