Home Uncategorized आकाश अंबानी 9 मार्च को मंगेतर श्लोका मेहता के साथ फेरे लेंगे

आकाश अंबानी 9 मार्च को मंगेतर श्लोका मेहता के साथ फेरे लेंगे

0

मुंबई । एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बेटी ईशा के बाद अब बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी कर रहे हैं। आकाश 9 मार्च को मंगेतर श्लोका मेहता के साथ फेरे लेंगे। विवाह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। शादी का फंक्शन तीन दिन चलेगा। परिवार की परंपरा के अनुसार मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने विवाह का पहला निमंत्रण सिद्दिविनायक मंदिर में दिया। आकाश की बारात 9 मार्च को दोपहर 3.30 बजे निकलेगी। जियो वर्ल्ड सेंटर में शाम 7 बजे से विवाह की रस्में होगी। 10 मार्च को शादी का जश्न होगा। 11 मार्च को भी अंबानी मेहता परिवार जियो सेंटर में रिसेप्शन देंगे। शादी में देश-विदेश से हस्तियां पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार 23 से 25 फरवरी के बीच आकाश बैचलर पार्टी भी देंगे। यह पार्टी स्विट्जरलैंड के सेंट मैरिएट्स में होगी। आकाश के मित्र रणबीर कपूर और करण जौहर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां इस पार्टी में शामिल हो सकती हैं।