Home देश नए आदेश के तहत ये ट्रेने 31 मार्च तक बंद रहेंगी

नए आदेश के तहत ये ट्रेने 31 मार्च तक बंद रहेंगी

0

फिरोजपुर। धुंध की आशंका के मद्देनजर रेलवे द्वारा नवंबर में बंद की गई ट्रेनों को अब अप्रैल से चलाने का फैसला लिया गया है। पहले इन ट्रेनों को 15 फरवरी से चलाने का आदेश था, जिसमें रेलवे हेडक्वार्टर ने बदलाव कर दिया है। फिलहाल नए आदेश के तहत ये ट्रेने 31 मार्च तक बंद रहेंगी। गौर हो कि उत्तर रेलवे की ओर से 89 ट्रेने बंद की गई हैं और इनमें फिरोजपुर रेल मंडल की 13 ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा बंद की गई ट्रेनों में अधिकांश पैसेंजर हैं। पैसेंजर ट्रेनें सस्ते किराये पर लोगों को यात्रा पूरा करवाती हैं। ऐसे में इनके बंद रहने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इस पर फिरोजपुर मंडल रेलवे के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।