Home Uncategorized कांग्रेस के विधायक की हत्या के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर

कांग्रेस के विधायक की हत्या के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर

0

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के बीजेपी मुकुल रॉय मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले। राजनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुकुल रॉय ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के टीएमसी कार्यकर्ताओं से उनकी जान को खतरा है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक की हत्या के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर में बीजेपी नेता मुकुल रॉय का नाम भी शामिल है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं से उन्हें जान का खतरा हैए इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। आपको बता दें कि काफी लंबे समय तक मुकुल रॉय टीएमसी के ही सदस्य रहेए लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि चुनाव से पहले बंगाल में राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं। बंगाल की कृष्णागंज विधानसभा सीट से विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जब मामले की एफआईआर दर्ज हुई तो उसमें मुकुल रॉय का नाम भी शामिल था। जिसके बाद रॉय ने कहा था कि ये राजनीति से प्रेरित है। राय ने कहा कि विधायक की हत्या की वजह तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई हो सकती है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले हो चुके हैं, कुछ की हत्या भी हो चुकी है। दरअसल पश्चिम बंगाल में कृशनगर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस टीएमसी के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस मामले में पुलिस ने बंगाल के नादिया जिले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि मुकुल रॉय बंगाल की राजनीति में चर्चित चेहरा हैं। पिछले साल ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। वह कभी ममता बनर्जी बेहद करीबी थे, हालांकि बाद में दोनों के बीच तल्खी आ गई।
—————————–