Home देश खाने की चाह में आनलाइन आर्डर किया…………..खाने में मिली खून से लिपटी...

खाने की चाह में आनलाइन आर्डर किया…………..खाने में मिली खून से लिपटी बैंडेट

0

चेन्नई – चेन्नई के रहने वाले बालामुर्गन दीनदयालन कुछ अलग खाने की चाह में आनलाइन आर्डर किया। आर्डर समय से पहुंच भी गया, दीनदयालन ने फटाफट आर्डर खोला और खाना शुरू किया, लेकिन अचानक उसकी निगाह एक ऐसी चीज पर पड़ी कि उसके होश ही उड़ गए। दरअसल, बालामुर्गन दीनदयालन ने चॉप एन स्टिक्स नाम की दुकान से स्विगी के जरिए चिकन शेजवान चॉपसी मंगाई थी। बालामुर्गन ने आधी चॉपसी खा ली थी। तभी उसने देखा कि खाने के साथ खून में लिपटी बैंडेट पड़ी थी। वो तुरंत रेस्टोरेंट में गया, लेकिन रेस्टोरेंट ने कोई भी मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने स्विगी में कस्टमर केयर से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भी कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। आखिरकार बालामुर्गन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पूरी कहानी तस्वीरों के साथ पोस्ट कर दी। उन्होंने स्वीग्गी के आॅफीशियल फेसबुक पेज पर भी लिख दिया। उन्होंने वो फोटो भी शेयर की जिसमें खाने के अंदर खून से लिपटी बैंडेट पड़ी थी। पोस्ट वायरल होने के बाद स्विगी ने भी पोस्ट पर तुरंत माफी मांग ली और रेस्टोरेंट पर कड़ी से कड़ी इंवेस्टिगेशन करने का वादा किया। इसके बाद रेस्टोरेंट के असिस्टेंट मैनेजर ने पोस्ट में कमेंट कर के माफी मांगी और पैसे रिफंड करने को कहा।