Home Uncategorized दिन-दहाड़े दिल्ली से आगरा आ रहे दो कारोबारियों पर गोलीबारी………एक की मौत,...

दिन-दहाड़े दिल्ली से आगरा आ रहे दो कारोबारियों पर गोलीबारी………एक की मौत, एक घायल

0

नई दिल्ली । दिल्ली-आगरा हाईवे पर रविवार को दिन-दहाड़े दिल्ली से आगरा आ रहे दो कारोबारियों पर हमला कर दिया गया। गोली लगने से एक कारोबारी की मौत हो गई है, जबकि दूसरे कारोबारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतक कारोबारी के परिजनों ने घायल कारोबारी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। यह वारदात रविवार को दिनदहाड़े मथुरा के फरह टोल प्लाजा के पास हुई। दिल्ली निवासी कारोबारी रोहित पाहवा और संदीप कार से आगरा आ रहे थे। इनमें रोहित पाहवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैए जबकि संदीप के हाथ में गोली लगी है। संदीप घायल अवस्था में आगरा तक कार चलाकर पहुंचा। संदीप के मुताबिक फरह टोल प्लाजा के पास कुछ बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। कार में बैठे रोहित के कई गोलियां लगी। एक गोली रोहित के मोबाइल फोन में भी फंसी है। उधर, सूचना मिलते ही रोहित और संदीप के परिजन दिल्ली से आगरा रवाना हो गए। रोहित के परिजनों ने मामला संदिग्ध बताया है। परिजनों के मुताबिक संदीप पर 50 लाख रुपये का लेनदेन है। रोहित के परिजन संदीप पर ही गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।