Home Uncategorized शादी के तीन मिनट बाद ही दुल्हन ने पति को दिया तलाक

शादी के तीन मिनट बाद ही दुल्हन ने पति को दिया तलाक

0

नई दिल्ली । कुवैत में चट शादी और पट तलाक का एक मामला सामने आया है। इसे दुनिया की सबसे छोटी चलने वाली शादी भी कहा जा रहा है। दरअसल दुल्हन ने शादी के महज तीन मिनट बाद पति को तलाक दे दिया। तलाक की वजह तो और भी दिलचस्प है। बता दें लड़की ने लड़के को सिर्फ बेवकूफ कहे जाने पर तलाक दे दिया। दरअसल, हुआ यूं कि कुवैत सिटी की एक कोर्ट में शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन पहुंचे थे। इस दौरान दुल्हन फिसलकर गिर गई। लड़की के फिसलने के बाद ही लड़के ने उसे स्टूपिड बेवकूफ कह दिया। इससे नाराज होकर लड़की ने शादी के कागजात पर दस्तखत तो किए। लेकिन तीन मिनट बाद ही जज से इस शादी को वहीं के वहीं रफा-दफा करने के लिए कह दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया में कई लोगों ने महिला के साथ सहानुभूति जताई और उसके समर्थन में उतर गए। कई लोगों ने कहा कि महिला सही थी और उसने सही फैसला किया। सोशल मीडिया ट्विटर पर एक यूजर ने कहा कि शादी की शुरूआत में ही यदि पति इस तरह की हरकत करता है, तो उसे छोड़ देना ही अच्छा है।