Home Uncategorized स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला, करीब 50 घायल,...

स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला, करीब 50 घायल, 6 की हालत गंभीर

0

भिंड। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अचानक छात्राओं के एक समूह पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जब सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मंच से भाषण दे रहे थे, उसी दौरान पेड़ के नीचे खड़ी छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला बोला। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के काटने से करीब 50 छात्राएं घायल हुई हैं। जिनमें से 6 को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सभी छात्राएं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक की बताई जा रही हैं। जिला कलेक्टर छोटै सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।