Home देश छठ पूजा के अवसर पर मध्यप्रदेश में 2 नवंबर को ऐच्छिक अवकाश...

छठ पूजा के अवसर पर मध्यप्रदेश में 2 नवंबर को ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की

0

भोपाल। राज्य शासन ने छठ पूजा के अवसर पर मध्यप्रदेश में 2 नवंबर को ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने छठ पूजा के मौके पर यह ऐच्छिक अवकाश प्रदेश के शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया है। यह पहला मौका है जब कर्मचारियों को छठ पर्व मनाने के लिए ऐच्छिक अवकाश दिया गया है। प्रदेश में छठ पूजा पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इसको लेकर बड़े स्तर पर सरकार द्वारा घाटों पर तैयारियां की गई हैं। उल्लेखनीय है कि सरकारी कर्मचारी साल में तीन ऐच्छिक अवकाश ले सकते हैं।