Home Uncategorized सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय...

सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, शाम 4 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा

0

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात हार्ट अटैक से 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनके निवास स्थल में सुषना स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया है, जहां तमाम नेताओं का उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगा हुआ हैं सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। आज दोपहर 12 बजे पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। बुधवार को दिल्ली में शाम चार बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला छावनी में हुआ था, 1977 में महज 25 साल की उम्र में वे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गई थीं. 1977 से 1979 तक सामाजिक कल्याण, श्रम और रोजगार जैसे 8 मंत्रालय मिले थे, जिसके बाद 27 साल की उम्र में 1979 में वह हरियाणा में जनता पार्टी की राज्य अध्यक्ष बनी थीं। इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज दूसरी ऐसी महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्री का पद संभाला था, बीते चार दशकों में वे 11 चुनाव लड़ीं, जिसमें तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीतीं भी, वो 7 बार सांसद भी रह चुकी थीं।