Home Uncategorized लोकसभा चुनावों के चलते छह सीटों पर 5 जुलाई को होंगे उपचुनाव

लोकसभा चुनावों के चलते छह सीटों पर 5 जुलाई को होंगे उपचुनाव

0

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सांसदों ने राज्यसभा सीटों से इस्तीफा दिया था, इन सभी सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव होंगे, खाली हुई छह सीटों में एक बिहार, दो गुजरात और तीन ओडिशा की सीटें हैं। बिहार से रविशंकर प्रसाद, गुजरात से अमित शाह और स्मृति ईरानी, ओडिशा से अच्युत सामंत, प्रताप केसरी देव और सौम्यरंजन पटनायक ने इस्तीफा दिया था। इन सभी सीटों पर 25 जून को नामांकन होगा। वहीं सभी सीटों के लिए मतदान 5 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित विधानसभाओं में होगा। 5 जुलाई देर रात तक नतीजे आ जाएंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार से राज्यसभा सांसद थे, यह सीट उन्होंने पटना साहिब से चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी थी। पटना साहिब सीट से कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया था। यहां का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जा रहा था, जबकि नतीजों में रविशंकर प्रसाद को एकतरफा जीत हासिल हुई। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने 2,84,657 वोटों के अंतर जीत प्राप्त की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधी नगर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया था। अमित शाह ने गांधी नगर सीट पर 5,57,014 मतों के अंतर से शानदार जीत प्राप्त की थी, अमित शाह के सामने कांग्रेस ने सी.जे चावड़ा को टिकट दिया था। इस बार अमेठी की सीट पर सबकी निगाहें थीं क्योंकि इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी मैदान में थीं। यहां से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों के अंतर से हराया. यह कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी हार थी। गुजरात की एक सीट कांग्रेस के पाले में जा सकती हैं। बीजेपी दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, हालांकि गुजरात विधानसभा के मौजूदा विधायक की गिनती के अनुसार एक सीट बीजेपी को तो एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं। विधानसभा में कांग्रेस के पास फिलहाल 72 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 100 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के चार विधायको के सांसद बनने से बीजेपी का 104 का आंकड़ा 100 हो गया है, बीजेपी को दोनों सीट जीतने के लिए 120 विधायक चाहिए।