Home Uncategorized अब नहीं टकरा रही सलमान खान की फिल्म से अक्षय की फिल्म,...

अब नहीं टकरा रही सलमान खान की फिल्म से अक्षय की फिल्म, रिलीज के लिए मिला खुला मैदान

0

संजय लीला भंसाली की सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह अब अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म होगी। रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ने सलमान से पहले ही अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज की घोषणा कर दी थी कि यह फिल्म भी ईद पर आएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ईद से हटा ली है। अब यह फिल्म पहले ही रिलीज हो जाएगी। इसकी तारीख अगले साल की 27 मार्च तय की गई है। सलमान खान ने लिखा है मैं हमेशा ही उन्हें अपना छोटा भाई मानता था और आज उन्होंने साबित कर दिया। रोहित शेट्टी। सूर्यवंशी 27 मार्च को रिलीज हो रही है। पिछले हफ्ते 7 जून को ही संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन टीम ने इस रिलीज की आधिकारिक घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ यह भी तय हो गया था कि सलमान को अगली ईद पर खुला मैदान नहीं मिलने वाला है और उनका सामना टिकट खिड़की के दिग्गज रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार से होगा। बता दें कि संजय लीला भंसाली और सलमान लगभग दो दशक बाद इंशाअल्लाह में साथ काम कर रहे हैं। सलमान इसमें पहली बार आलिया के साथ काम करेंगे और संजय लीला भंसाली भी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही हरिद्वार, ऋषिकेश, बनारस में जल्द शुरू होगी। इस फिल्म में सलमान खान 40 साल के बिजनेसमैन का रोल करेंगे और आलिया 20-22 साल की उभरती हुई एक्ट्रेस। सलमान ने संजय के साथ हम दिल दे चुके सनम, सांवरिया, खामोशी की है। दूसरी तरफ रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार भी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। उनकी सूर्यवंशी का काम विदेश में जारी है। इस फिल्म में विलेन का रोल करेंगे अभिमन्यु सिंह। करण जौहर और रोहित शेट्टी मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं। अक्षय की सूर्यवंशी में नीना गुप्ता भी नजर आने वाली हैं। नीना को अक्षय कुमार की मां का रोल दिया जा रहा है। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की हीरोइन कटरीना कैफ होंगी। कटरीना और अक्षय ने नमस्ते लंदन और वेलकम जैसी हिट फिल्में साथ की हैं। सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट एपीयरेंस भी देंगे। रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह स्टारर सिंबा में अक्षय कुमार ने भी गेस्ट अपीयरेंस किया, जिसमें उनका नाम वीर सूर्यवंशी है। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के अधिकारी होंगे।