Home Uncategorized रबाडा के बयान पर कोहली ने दिया यह जवाब

रबाडा के बयान पर कोहली ने दिया यह जवाब

0

भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पिछले शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपरिपक्व खिलाड़ी बताया था। इस पर कोहली ने मंगलवार को कहा, उन्होंने क्या कहा इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं। मैं उनके खिलाफ कई बार खेला हूं। अगर किसी मुद्दे पर चर्चा की जरूरत है तो मैं सामना होने पर उन्हें जवाब दूंगा। इसके लिए प्रेस का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करूंगा। रबाडा ने कहा था, विराट प्रतिक्रिया देने पर भड़क जाते हैं। वे मैदान पर आक्रामक तेवर दिखाते हैं, लेकिन जब विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी उन्हें इसका जवाब देता है तो गुस्सा हो जाते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं कि शायद इससे उन्हें अपने आक्रामक खेल में मदद मिलती है, लेकिन ऐसा व्यवहार मुझे नासमझी से भरा लगता है। मेरे हिसाब से यह काफी अपरिपक्व बर्ताव है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने शुरूआती दो मैच हार चुकी है। भारत के खिलाफ मैच में वह टूनार्मेंट में पहली जीत हासिल करना चाहेगा। इस मैच में उसके लिए चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन और लुंगी एंगिडी नहीं खेलेंगे। स्टेन और एंगिडी के नहीं होने के बावजूद कोहली का मानना है कि उनके पास कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो दोनों की जगह ले सकते हैं। रबाडा किसी भी टीम के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,ष्रबाडा के खिलाफ हमने पहले भी बेहतर खेला है। उनके पास विकेट निकालने की क्षमता है। रबाडा जैसे गेंदबाज अपने खास दिन पर किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। आपको उन्हें सम्मान देना चाहिए।