Home विदेश इस महिला की इंटरनेट पर हो रही जबरदस्त तारीफ, बेटी को कॉलेज...

इस महिला की इंटरनेट पर हो रही जबरदस्त तारीफ, बेटी को कॉलेज भेजने के लिए हाथ से बनाए 20 हजार झाडू

0

बीजिंग। उत्तर-पश्चिमी चीन में एक 55 वर्षीय महिला की इंटरनेट पर जबरदस्त तारीफ हो रही है। दरअसल, उसने अपनी बेटी को कॉलेज भेजने के लिए बीते तीन सालों में हाथ से 20 हजार से अधिक झाडू बनाकर बेची है। इसके जरिये उसने अपने ट्यूमर के इलाज के लिए फीस की व्यवस्था भी की। यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि वह सिंगल मदर है। बच्ची को शिक्षा हासिल कराने के लिए उसका अगाध समर्पण ने लोगों के दिलों को छू लिया है। महिला की पहचान ली याओमी के रूप में की गई है। उसने अपनी बेटी को यूनिवर्सिटी भेजने के लिए तीन वर्षों में 20,000 से अधिक झाडू बनाकर बेचे। निंगक्सिया क्षेत्र के वुझंग में रहने वाली ली को साल 2013 में पेट के ट्यूमर होने का पता चला था। इसके दो साल बाद वह एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। ली के पास अपनी चोटों का इलाज कराने और बेटी को कॉलेज भेजने के लिए लगभग 30,000 डॉलर उधार लेने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। लिहाजा, उसने अगले तीन वर्षों में अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए 20,000 से अधिक झाडू बनाए। उन्होंने यह काम साल 2008 में पति से तलाक लेने के बाद शुरू किया था। इसके बाद से अपनी बेटी को पालने-पोसने के लिए वह यही काम कर रही थी। ली ने बताया कि उस समय मैं झाडू लेकर सड़क पर खड़ी होकर उन्हें बेचती थी। घर-घर जाकर और दुकानदारों से पूछती थी कि क्या वे झाडू खरीदना चाहते हैं। ली के पड़ोसियों ने बताया कि वह किसी आदमी की तरह ही कड़ी मेहनत करती थीं। वह सुबह 5 बजे उठती थीं और आधी रात को सोती थीं और पूरे दिन झाडू बनाती थीं। ली ने कहा कि लोगों ने मुझे बिना ब्याज के पैसे दिए थे। वे अच्छे लोग हैं, इसलिए मैंने सुनिश्चित किया कि मैं उनके पैसे जल्द से जल्द वापस कर दूं। इस समर्पित मां ने कड़ी मेहनत से न सिर्फ अपना कर्ज उतारा, बल्कि अपनी बेटी को यूनिवर्सिटी भेजा। उसने अपने मेडिकल बिल को भी इसी काम से भरा और अब अपनी वर्कशॉप खोलकर अपने बिजनेस को भी बढ़ा लिया है। ली कहती हैं कि मेरा जीवन बेहतर और बेहतर होता जा रहा है।