Home Uncategorized केजरीवाल समेत पूरी कैबिनेट रहेगी जनता के बीच, लोगों की समस्याएं सुनकर...

केजरीवाल समेत पूरी कैबिनेट रहेगी जनता के बीच, लोगों की समस्याएं सुनकर उसका मौके पर ही समाधान देने की करेंगे कोशिश

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनकी पूरी कैबिनेट मंगलवार से दिल्लीवालों के बीच होगी। सभी मंत्रियों की कोशिश होगी कि ने लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उसका समाधान करें। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर कामकाज का जायजा भी लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्री अस्पतालों, स्कूलों, क्लीनिक्स और दिल्लीवालों की रोजमर्रा के कामकाज से जुड़े दफ्तरों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार से देवली में पदयात्रा करके इसकी शुरूआत भी कर दी है। अरविंद केजरीवाल आगे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर लोगों से संवाद करेंगे। दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार से नियमित तौर पर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सिग्नेचर ब्रिज जैसे दूसरे प्रोजेक्ट का मुआयाना करेंगे।स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक्स, सड़कों, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ बिजली पर नजर रखेंगे। गोपाल राय श्रम विभाग की योजनाओं का मुआयना करेंगे। उनका खास जोर न्यूनतम वेतन कानून लागू करवाने का होगा। कैलाश गहलोत परिवहन से जुड़ी योजनाओं, राजेंद्र पाल गौतम समाज कल्याण विभाग से जुड़े दफ्तरों व इमरान हुसैन पर्यावरण विभाग के प्रोजेक्ट की निगरानी रखेंगे। सभी मंत्री लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराने की कोशिश करेंगे। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को रोहिणी इलाके के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन क्लास रूम की प्रगति रिपोर्ट ली। सिसोदिया ने उम्मीद जताई कि दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के 13003 क्लासरूम इस साल तैयार हो जाएंगे। निर्माण कार्य में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने उपशिक्षा निदेशक को निर्देश दिया कि हर स्कूल में रोजाना होने वाले कार्यों की रिकॉर्डिंग करवाई जाए।