Home Uncategorized आइसीसी वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के दौरान नारंगी रंग...

आइसीसी वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के दौरान नारंगी रंग की जर्सी मे आएगी नजर

0

नई दिल्ली। विराट कोहली एंड टीम वर्ल्ड कप में किस तरह की जर्सी में नजर आएगी इस बात से पर्दा उठ गया है। आइएएनएनस ने टीम इंडिया की वर्ल्ड के लिए जिस अल्टरनेट जर्सी को चुना है वो नारंगी रंग की है। आइएएनएस ने ही इसका फोटो भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के कुछ मैचों में टीम इंडिया इस जर्सी में नजर आ सकती है। आइसीसी ने जर्सियों को लेकर अलग नियम बनाए हैं। टीम इंडिया की जर्सी का रंग इसी के बाद बदला गया है। जर्सी को लेकर सूत्रों का कहना है कि ये देश के बाहर पहनकर खेले जाने वाली टीम इंडिया की जर्सी नहीं है। ये आइसीसी के नियमों के मुताबिक बनाई गई है। नए नियमों के मुताबिक, मेजबान टीम अपनी जर्सी बदलेगी जब वह आइसीसी के इवेंट में हिस्सा लेगी। टीम इंडिया की भी नीली जर्सी है इसलिए दोनों को अपनी जर्सी बदलनी होंगी। नियम के मुताबिक, आइसीसी टूनार्मेंट्स में हिस्सा लेने वाली टीमों को दो अलग रंग की किट की जरूरत होगी। इसमें मेजबान देश शामिल नहीं होगा, जिसके पास सभी मैचों में एक जैसी जर्सी पहनने का मौका होगा। इंग्लैंड, भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान की जर्सी का रंग नीला है। टीम इंडिया को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ आॅरेंज रंग वाली जर्सी पहनकर खेल सकती है क्योंकि इन मैचों में उसे मेहमान टीम का दर्जा मिला है।