Home Uncategorized राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार क्वीन हरीश की सड़क हादसे में मृत्य

राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार क्वीन हरीश की सड़क हादसे में मृत्य

0

नई दिल्ली। इंडियाज गॉट टैलेंट और कई अन्य रियलिटी शो में भाग ले चूके राजस्थान के प्रसिध्द लोक कलाकार क्वीन हरीश की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी हैं। उनके अलावा और भी 3 लोगों की मृत्यु इस सड़क हादसे में हुई हैं। गौरतलब है कि जोधपुर-जयपुर मार्ग पर बिलाड़ा के कापरडा़ के निकट रविवार सुबह ट्रक और कार की टक्कर में इन सभी ने दम तोड़ दिया। क्वीन हरीश घूमर, कलबेलिया, छांगए,भवाई और चारि जैसे डांस फॉर्म करने में पारंगत थे। उनके जाने से राजस्थान पर्यटन को अपूरणीय क्षति हुई हैं। उनके जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दु:ख जताया हैं। क्वीन हरीश ने अलग नृत्य शैली के चलते जैसलमेर को एक नई पहचान दी थी। हरीश के निधन से राजस्थान लोक संस्कृति को बड़ा नुकसान हुआ हैं। गौरतलब है कि क्वीन हरीश उनकी टीम के साथ जैसलमेर से जयपुर कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे और बीच रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। हादसे में रवि, लतीफ व हरीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फतेह खान, दर्रै खान, मदन खान, फतेह आदि घायल हो गए। क्वीन हरीश के नाम से विख्यात था। पुरुष होने के बावजूद महिलाओं जैसा सज संवर के नृत्य करता था। सजने संवरने के बाद हरीश को पहचानना मुश्किल हो जाता था। पर्यटक उसके पुरुष होने पर अचरज करते थे। क्वीन हरीश कई बॉलीवुड के कलाकारों के सामने अपनी दमदार नृत्य शैली का प्रदर्शन भी कर चूके हैं। सभी उनकी प्रतिभा के कायल थे।