Home व्यापार सोने के दाम 32870 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के दाम...

सोने के दाम 32870 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के दाम 37400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचे

0

नई दिल्ली। आॅल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया है कि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निमार्ताओं का चांदी की खरीदी में रुझान बढ़ा है। ऐसे में चांदी के दाम 37400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। दूसरी ओर सोने के दाम 32870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। सोने के दामों में गिरावट आने का कारण स्थानीय ज्वेलर्स द्वारा खरीदी को कम करना है। जानकारी सामने आई है कि, आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,500 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही। चांदी हाजिर 75 रुपये उछलकर 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्कों में चांदी की कीमत प्रति सैकड़ा के हिसाब से 79000 रुपए पर रही। बताया जा रहा है कि, सोने के दाम में आने वाली गिरावट का कारण ज्वेलर्स द्वारा डिमांड को कम कर दिया जाना है। न्यूयॉर्क में सोने में 1,277.10 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर और चांदी में 14.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद खरा सोना 150 रुपये लुढ़ककर 32,870 रुपये और 99.5 फीसद खरा सोना भी इतनी ही कमजोरी के साथ 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।