Home Uncategorized पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे गहलोत, ट्वीट कर...

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे गहलोत, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

0

नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीएम अशोक गहलोत नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। गहलोत ने नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह से पहले ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही विपक्ष की पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा। नरेन्द्र मोदी का शपथग्रहण समारोह आज शाम 7 बजे दिल्ली में होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की लोकसभा की सभी 25 की 25 सीटें इस बार लगातार दूसरी दफा बीजेपी के खाते में गई हैं। करीब पांच माह पहले प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं कांग्रेस में करारी हार को लेकर उठापटक का दौर जारी है। हार से व्यथित राज्य सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया इस्तीफा दे चुके हैं। हार को लेकर कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी ने बुधवार को बैठक भी की थी।