Home Uncategorized बालेसर रोड पर हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 12...

बालेसर रोड पर हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 12 पहुंची, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर व्यक्त की संवेदना

0

जयपुर। जोधपुर- बालेसर रोड पर सोमवार रात हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। मगंलवार सुबह उपचार के दौरान दो महिलाओं ने दम तौड़ दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि जोधपुर रोड पर अगोलाई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे के बारे में सोचकर गंभीर रूप से दुखी हूं।जोधपुर-बालेसर रोड पर सोमवार रात दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चियों और 6 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 से ज्यादा लोग घायल हैं। एक परिवार के लोग जोलियाली में विवाह समारोह में जा रहे थे, जबकि सामने आई गाड़ी जोधपुर से देचू की तरफ जा रही थी। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा – जोधपुर रोड पर अगोलाई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर गंभीर रूप से दुखी हूं। जिन परिवारों ने प्रिय लोगों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाए ईश्वर उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे। घायल जल्द ठीक हों।