Home विदेश चीन के मालवाहक जहाज में गैस लीक से दस की हुयी मौत

चीन के मालवाहक जहाज में गैस लीक से दस की हुयी मौत

0

बीजिंग। चीन के एक मालवाहक पोत में गैस लीक होने से दस नाविकों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। हादसा कार्बन डाई आॅक्साइड गैस लीक होने से शनिवार को वीहाई शहर के लांग्यान बंदरगाह पर हुआ। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा शनिवार शाम चार बजे जहाज की मरम्मत के दौरान हुआ। शुरूआती जांच में पता चला है कि क्रू मेंबर की गलती से जहाज की अग्निशमन प्रणाली से कार्बन डाई आॅक्साइड गैस लीक हुई। हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।