Home Uncategorized झारखंड में शुरूआती रुझानों में बीजेपी को मिली अच्छी बढ़त, 14 सीटों...

झारखंड में शुरूआती रुझानों में बीजेपी को मिली अच्छी बढ़त, 14 सीटों में से 12 पर आगे चल रही बीजेपी

0

झारखंड में शुरूआती रुझानों में बीजेपी को अच्छी बढ़त मिली है। बीजेपी करीब-करीब सभी सीटों पर आगे चल रही है। 14 सीटों में से 12 पर बीजेपी आगे चल रही है। यहां से आगे चल रही है बीजेपी- चतरा- बीजेपी के सुनील सिंह आगे,कोडरमा सीट-बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी आगे, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पीछे, रांची सीट- बीजेपी के संजय सेठ कांग्रेस के सुबोधकांत से आगे,खूंटी सीट- बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा आगे, कालीचरण मुंडा पीछे, गिरिडीह सीट- आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी आगे,पलामू सीट- बीजेपी के वीडी राम आगे, हजारीबाग सीट- बीजेपी के जयंत सिन्हा आगे, सिंहभूम- कांग्रेस की गीता कोड़ा आगे, बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा पीछे, जमशेदपुर- बीजेपी के विद्युत वरण महतो आगे,धनबाद-बीजेपी के पीएन सिंह, कांग्रेस के कीर्ति आजाद से आगे,दुमका- बीेजेपी के सुनील सोरेन आगे, शिबू सोरेन पीछे,गोड्डा- बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे। झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। कुल 14 मतगणना केंद्र वोटों की गिनती चल रही है। 18 से लेकर 28 राउंड तक की गिनती में परिणाम सामने आएंगे। नतीजे में बीजेपी को बढ़त मिली है। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतों की गिनती जारी है।