Home Uncategorized चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले एनडीए के घटक दलों की बैठक...

चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले एनडीए के घटक दलों की बैठक भाजपा कार्यालय में की गई आयोजित

0

नई दिल्ली। एनडीए के घटक दलों के लिए रात्रिभोज का आयोजन होटल अशोक में किया गया। डिनर पार्टी में एनडीए के सभी बड़े नेताओं ने शिरकत की। भोज में शामिल होने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, एलजेपी के रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जेडीयू के नीतीश कुमार प्रमुख थे। रात्रिभोज शुरू होने से पहले सभी प्रमुख नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इससे पहले मतदान संपन्न होने के बाद एनडीए की पहली बैठक भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई है। बैठक में पीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित घटक दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद हैं। बैठक की शुरूआत में सहयोगी दलों के नेताओं रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, अनुप्रिया पटेल सहित बाकी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।