Home Uncategorized इमरान के फैन्स के लिए शॉक, संकट में है इमरान और अवंतिका...

इमरान के फैन्स के लिए शॉक, संकट में है इमरान और अवंतिका की शादी

0

देल्ही बेली सहित कई फिल्मों में बतौर हीरो काम कर चुके इमरान खान की शादी संकट में है। खबर है कि उनकी पत्नी अवंतिका मलिक ने उनका घर छोड़ दिया है। बता दैं कि दोनों ने लगभग आठ साल पहले शादी की थी। यह शादी उन्होंने एक-दूसरे को लगभग आठ साल डेट करने के बाद की थी। डीएनए की खबर के मुताबिक अवंतिका ने इमरान का घर 24 पाली हिल, छोड़ दिया है। वे अपने साथ बेटी इमारा को भी ले गई हैं। अवंतिका कुछ दिनों से मायके में ही हैं। कारण अभी सामने नहीं आया है। वैसे इंडस्ट्री के लोगों के साथ इमरान के फैन्स के लिए भी यह एक शॉक है क्योंकि इमरान और अवंतिका दोनों ने ही बतौर कपल मिसाल पेश की है। दोनों में कितना प्यार था ये इनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चल जाता है।