Home Uncategorized राहुल गांधी हों या कोई अन्य विपक्षी नेता, सभी को 23 मई...

राहुल गांधी हों या कोई अन्य विपक्षी नेता, सभी को 23 मई को हकीकत का अंदाजा हो जाएगा -सीएम रघुबर दास

0

लोकसभा चुनाव के सभी चरण पूरे होने के बाद आए एग्जिट पोल को लेकर प्रदेश भाजपा में जश्न जैसा माहौल है। आत्मविश्वास से लबरेज सीएम रघुवर दास का मानना है कि सूबे की 13 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है। राजमहल सीट पर टक्कर है। यहां भी जीत की संभावना है। लेकिन यहां मुकाबला कांटे का है।सीएम रघुवर दास ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन को धन्यवाद दिया। नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मतदान को उन्होंने उत्साहजनक बताया। उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति करने वाला विपक्ष जनता का विश्वास खो दिया है। राहुल गांधी हों या कोई अन्य विपक्षी नेता, सभी को 23 मई को हकीकत का अंदाजा हो जाएगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सीएम रघुवर दास ने कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पहली जून से ही कई योजनाओं की शुरूआत होगी। गांवों में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना पर काम शुरू होगा। गांव की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की योजना दुमका के शिकारीपाड़ा से शुरू होगी। सरकार का विकास काएजेंडा हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए पेंशन योजना समेत कई योजनाओं पर सरकार काम करेगी। विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में सीएम ने कहा कि उनकी तैयारी पिछले साढ़े चार साल से चल रही है।