Home विदेश हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर के बाथ मैट और अन्य सामान बेचने के...

हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर के बाथ मैट और अन्य सामान बेचने के लिए अमेरिकी कंपनी के खिलाफ हुई शिकायत

0

वाशिंगटन, आइएएनएस। बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर के बाथ मैट और अन्य सामान बेचने के लिए अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी वेफेयर को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कई कार्यकर्ता समूहों ने कंपनी की आलोचना की है। घरेलू सामान बेचने वाली यह कंपनी ना सिर्फ भगवान गणेश बल्कि भगवान शिव की तस्वीर वाले बाथरूम मैट भी बेच रही है जिनकी कीमत 38 डॉलर है। इस तरह के सामान बेचने के लिए पहले भी वेफेयर के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है। पिछले साल भगवान गणेश की तस्वीर वाले चॉपिंग बोर्ड (सब्जी काटने के लिए इस्तेमाल होने वाला बोर्ड) बेचने के लिए भी यह कंपनी विवादों में घिरी थी। हिंदू कार्यकतार्ओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कंपनी को इस चॉपिंग बोर्ड को अपने प्लेटफार्म से हटाने के साथ ही माफी मांगनी पड़ी थी। पिछले हफ्ते भगवान गणेश की तस्वीर वाले कालीन और टॉयलेट कवर बेचने के लिए दिग्गज ई शॉपिंग कंपनी अमेजन भी विवादों में है। इस मामले में कंपनी से माफी मंगवाने के लिए एक याचिका दायर की गई है जिस पर अभी तक दुनियाभर के एक लाख 56 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। वर्ष 2014 में भगवान गणेश की तस्वीर वाले पैंट बेचने के लिए भी अमेजन का काफी विरोध हुआ था।