Home Uncategorized सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- करवा दी जाएगी मेरी...

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- करवा दी जाएगी मेरी भी हत्या

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ही उनकी भी हत्या करवा दी जाएगी। केजरीवाल ने इस दावे के साथ ही भाजपा पर कई आरोप भी लगाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उनकी जान के पीछे पड़ी है और एक दिन उनकी हत्या भी करवा देगी। एक दिन मेरी भी हत्या मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी द्वारा करवा दी जाएगी। भाजपा मेरे पीछे पड़ी है और एक दिन मेरी हत्या करवा देगी। उन्होंने दावा किया कि मेरा पीएसओ भाजपा को रिपोर्ट करता है और वो मेरी हत्या इंदिरा गांधी की तरह ही पीएसओ से करवा देंगे। गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में केजरीवाल को एक शख्स ने उनके रोड शो में थप्पड़ मार दिया था। वह केजरीवाल की जीप पर चढ़ गया था और फिर उन्हें थप्पड़ मारा था। बाद में उसे जीप से उतार दिया गया। केजरीवाल के इस बयान पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सीएम बनने के बाद उन पर पुलिस की मौजूदगी में 6 बार हमले हो चुके हैं। ऐसी घटनाओं के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।